Sunday, April 27, 2025

देश ‘स्टार्टअप इंडिया’ के 9 वर्ष पूरे होने का मना रहा जश्न, यह कार्यक्रम मेरे दिल के बेहद करीब- मोदी

नई दिल्ली। देश ‘स्टार्टअप इंडिया’ के 9 वर्ष पूरे होने का जश्न मना रहा है। इस मौके पर पीएम मोदी ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया। पीएम मोदी ने कहा कि ‘स्टार्टअप इंडिया’ ने इनोवेशन और विकास को फिर से परिभाषित किया है और यह कार्यक्रम उनके दिल के काफी करीब है।

 

मुजफ्फरनगर में कड़ाके की ठंड को देखते हुए डीएम ने स्कूलों में तीन दिन का अवकाश किया घोषित

[irp cats=”24”]

 

पीएम मोदी ने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “आज, हम स्टार्टअप इंडिया के 9 वर्ष पूरे होने का जश्न मना रहे हैं, यह एक ऐतिहासिक पहल है जिसने इनोवेशन, एंटरप्रेन्योरशिप और विकास को फिर से परिभाषित किया है। यह कार्यक्रम मेरे दिल के बहुत करीब है, क्योंकि यह युवा सशक्तीकरण को आगे बढ़ाने का एक शक्तिशाली तरीका बनकर उभरा है। पिछले नौ वर्षों में, इस परिवर्तनकारी कार्यक्रम ने अनगिनत युवाओं को सशक्त बनाया है और उनके इनोवेटिव आइडिया को सफल स्टार्टअप में बदल दिया है। राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस के रूप में यह अवसर एक मजबूत और समावेशी उद्यमशीलता इकोसिस्टम को बढ़ावा देने में देश की प्रगति का जश्न मनाता है।

 

मुज़फ्फरनगर में ‘अफसर’ चलवा रहे है ‘देह व्यापार’, क्रांति सेना ने स्पा सेंटरों पर रोक लगाने की दी चेतावनी

 

भारत सरकार की एक प्रमुख पहल के रूप में शुरू किए गए स्टार्टअप इंडिया का उद्देश्य इनोवेशन को बढ़ावा देना है और देश भर में स्टार्टअप के विकास को गति देना है। हाल ही में दी गई आधिकारिक जानकारियों के अनुसार, 15 जनवरी, 2025 तक उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) द्वारा मान्यता प्राप्त 1.59 लाख से अधिक स्टार्टअप के साथ, भारत ने खुद को दुनिया में तीसरे सबसे बड़े स्टार्टअप इकोसिस्टम के रूप में मजबूती से स्थापित किया है।

 

मुजफ्फरनगर में गोल मार्केट से हटाया गया अतिक्रमण,दुकानदारों ने किया विरोध, ईओ को सौंप दी चाबी

 

100 से अधिक यूनिकॉर्न द्वारा संचालित यह वाइब्रेंट इकोसिस्टम वैश्विक मंच पर इनोवेशन और एंटरप्रेन्योरशिप को फिर से परिभाषित करना जारी रखता है। ‘स्टार्टअप इंडिया’ को लेकर बेंगलुरू, हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली-एनसीआर जैसे प्रमुख केन्द्रों ने एक बड़े परिवर्तन का नेतृत्व किया है, जबकि छोटे शहरों ने देश की उद्यमशीलता की गति में तेजी से योगदान दिया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय