बुढ़ाना। बेटी से उसकी ससुराल में मिलकर वापस अपने घर लौट रहे बाइक पर सवार एक दंपत्ति को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें पति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी और पत्नी को गंभीर हालत में मेरठ के लिए रैफर कर दिया गया। पुलिस ने शव को जबरदस्ती पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जबकि परिजन शव का पोस्टमार्टम नहीं कराना चाह रहे थे। घटना को लेकर परिजनों में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार 57 वर्षीय शमशाद अली पुत्र भुल्लन निवासी गांव जौला अपनी 50 वर्षीया पत्नी मुनीजा के साथ शामली जिले के गांव इस्लामपुर भैंसानी में अपनी पुत्री से मिलने उसकी ससुराल गये थे। आज रविवार को दोनों पति-पत्नी बाइक से वापस अपने गांव लौट रहे थे। जैसे ही वे गढ़ी सखावतपुर गांव में शामली वाया करनाल हाइवे पर पेट्रोल पंप के पास आए तो तेज रफ्तार एक अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी और फरार हो गया। टक्कर लगते ही बाइक अनियंत्रित होकर रोड पर घिसटती चली गयी। जिसमें मौके पर शमशाद की मौत हो गयी और उसकी पत्नी मुनीजा घायल हो गयी।
घटना को मृतक के गांव जोला के ही इकबाल पुत्र मुश्ताक ने अपनी आंखों से देखा, तो उसने शव अपने खेत में लाकर घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी, तो वे रोते बिलखते मौके पर आए। सूचना पाकर गढ़ी सखावतपुर पुलिस चौकी पर तैनात पुलिस भी मौके पर आ गयी और दोनों को सीएचसी बुढ़ाना पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने शमशाद को मृत घोषित कर दिया व गंभीर हालत में मुनीजा को मेरठ रैफर कर दिया। मृतक के परिजन शव का पोस्टमार्टम नहीं चाह रहे थे, मगर पुलिस ने जबरदस्ती शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने अब चालक की तलाश शुरु कर दी है।