गाजियाबाद। शेयर ट्रेडिंग कर तीन गुना मुनाफे का झांसा देकर प्रताप विहार निवासी युवक से शातिरों ने साढ़े छह लाख रुपये ठग लिए हैं। रुपये वापस नहीं मिलने पर उन्हें ठगी का एहसास हुआ। उन्होंने साइबर अपराध थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
युवक का कहना है कि उन्हें मोतीलाल ओसवाल नाम के एक ग्रुप में जोड़ा गया। जहां उन्हें निवेश के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान उन्हें बताया गया कि उनकी कंपनी के साथ काम करने के लिए इंस्टिट्यूशनल खाता खुलवाना होगा जिसमें डिमेट अकाउंट से कई गुना ज्यादा फायदा होगा। इंस्टीट्यूशनल अकाउंट खोलने के बाद उनसे रुपये निवेश कराए गए। शातिरों ने पांच खातों में कई बार में उनसे साढ़े छह लाख रुपये निवेश कराए।
रुपये निवेश करने के बाद मुनाफे समेत उन्हें रुपये दिखाए। उन्होंने निकालने का प्रयास किया तो नियम शर्त बताकर और रुपये देने के बाद ही रुपये निकाल पाने की बात कही। ऐसे में उन्हें ठगी का अहसास हुआ। एडीसीपी अपराध सच्चिदानंद का कहना है कि ठगी गई रकम को फ्रीज कराने का प्रयास किया जा रहा है।