नोएडा। गौतमबुद्व नगर की पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने कानून व्यवस्था को और चुस्त-दुरुस्त करने की नियत से 4 अपर पुलिस आयुक्तों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है।
मुजफ्फरनगर में रालोद को लगा बड़ा झटका, पूर्व सांसद व पूर्व विधायक ने पार्टी छोड़ी
पुलिस आयुक्त के मीडिया प्रभारी ने बताया कि अपर पुलिस आयुक्त ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार को उपायुक्त प्रभारी एंटी नारकोटिक्स व स्टाफ ऑफिसर पुलिस आयुक्त के रूप में तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि अपर पुलिस उपायुक्त नोएडा मनीष कुमार मिश्रा को जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के ऑफिसर के पद पर तैनात किया गया है।
उन्होंने बताया कि पुलिस आयुक्त के स्टाफ ऑफिसर सुमित शुक्ला को अपर पुलिस उपयुक्त नोएडा जोन बनाया गया है। इसके अलावा अपर पुलिस उपायुक्त यातायात सुधीर कुमार को अपर पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा के पद पर तैनात किया गया है।