वाराणसी। औसानगंज नवापुरा स्थित डीएवी कालेज के खेल मैदान में सोमवार सुबह बदमाशों ने क्रिकेट कोच को गोली मार दी और मौके से भाग निकले।
अलसुबह हुई वारदात से वहां अफरा-तफरी मच गई। घायल कोच को आनन-फानन में मलदहिया स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौके पर कोतवाली पुलिस के साथ डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम भी पहुंचे। घायल कोच और पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी रामलाल यादव उर्फ दादा की हालत गंभीर बनी हुई है। घायल कोच भी आपराधिक पृष्ठभूमि का बताया गया है।