शामली. 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर, जिला खेल कार्यालय शामली के तत्वाधान में शहीद उधम सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम के मैदान पर क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया। अश्वनी कुमार त्यागी, उप क्रीड़ा अधिकारी, शामली ने बताया कि इस दौड़ में बालकों के लिए 5 किलोमीटर तथा बालिकाओं के लिए 3 किलोमीटर की दूरी तय की गई थी।
शामली में हेलमेट घर मत जाना भूल, वरना पेट्रोल पंप पर नहीं मिलेगा फ्यूल
मुख्य अतिथि हरवीर मलिक, अध्यक्ष जिला ओलंपिक संघ शामली, ने खिलाड़ियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं और आशीर्वाद देते हुए दौड़ का शुभारंभ किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी श्री सचिन पवार, संजू रानी (कबड्डी कोच), प्रशांत मलिक (कुश्ती कोच), दीपा रानी (खो-खो कोच) और बड़ी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित थे।
मुजफ्फरनगर: आर्य कन्या पाठशाला इंटर कालेज में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया
संबंधित अधिकारी के अनुसार क्रॉस कंट्री दौड़ के परिणाम निम्नलिखित हैं: बालक वर्ग में अर्जुन कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, रोबिनसन ने द्वितीय स्थान, सचिन कुमार ने तृतीय स्थान, रोहित ने चतुर्थ स्थान, मोनू मलिक ने पंचम स्थान और अंकित ने षष्ठम स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में गार्गी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, शुभांगी ने द्वितीय स्थान, साक्षी ने तृतीय स्थान, मानसी ने चतुर्थ स्थान, सृष्टि ने पंचम स्थान और सना चौधरी ने षष्ठम स्थान प्राप्त किया। विजेता खिलाड़ियों को खेल विभाग द्वारा ट्रैक सूट देकर सम्मानित किया गया।