शामली. 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर शामली के नव निर्मित पुलिस लाइंस परेड ग्राउंड में भव्य रैतिक परेड का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी अरविंद कुमार चौहान ने मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। इसके बाद पुलिस अधीक्षक राम सेवक गौतम ने उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता और अखंडता की शपथ दिलाई।
76वें गणतंत्र दिवस पर शामली में क्रॉस कंट्री दौड़ का किया आयोजन
परेड का नेतृत्व प्रथम कमांडर पुलिस उपाधीक्षक थानाभवन श्रेष्ठा ठाकुर ने किया, जबकि सेकंड कमांडर संजय राणा और तृतीय कमांडर भगवती प्रसाद उन्याल थे। मुख्य अतिथि ने वाहन से परेड का निरीक्षण किया, जिसमें विभिन्न पुलिस टुकड़ियों ने भाग लिया। मोटरसाइकिल स्क्वाड, डायल 112, वज्र वाहन, डॉग स्क्वाड, महिला थाना, साइबर सेल, फायर स्टेशन और वन विभाग के जवानों ने परेड में आकर्षक प्रदर्शन किया। पुलिस बैंड ने परेड को और भी भव्य बना दिया।
76वें गणतंत्र दिवस पर मुजफ्फरनगर रिजर्व पुलिस लाईन में भव्य परेड का आयोजन
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक श्री राम सेवक गौतम को डीजीपी द्वारा भेजा गया प्रशंसा चिन्ह और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। अन्य पुलिसकर्मियों को भी प्रशंसा चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। शहीदों के परिजनों को भी विशेष सम्मान दिया गया।
गणतंत्र दिवस के मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियाँ दीं। अपने संबोधन में जिलाधिकारी श्री अरविंद कुमार चौहान ने गणतंत्र दिवस के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डाला और जनपद शामली की उपलब्धियों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि जनपद शामली गन्ना और गेहूं उत्पादन में नंबर वन है और पुलिस विभाग द्वारा अपराधों पर की गई कार्यवाहियों की भी प्रशंसा की।
मुजफ्फरनगर के एसकेबी आरोग्यम सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया
कार्यक्रम का संचालन अनुराग शर्मा ने किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी, प्रभागीय वनाधिकारी जगदेव सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, और अन्य अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।