Sunday, April 28, 2024

मुज़फ़्फ़रनगर में साइबर सेल ने 8 पीडितों के 12 लाख 28 हजार 472 रुपये वापस कराये

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

मुजफ्फरनगर। साइबर अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण के लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत साइबर सेल द्वारा 8 आवेदकों के 12,28,472/- रुपये उनके खातों में वापस कराये गये।

आवेदिका श्रीमती सुरुती पत्नी अरविन्द कुमार निवासी अंकित विहार थाना नई मण्डी ने  साइबर सेल को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि अज्ञात (साइबर ठग) द्वारा एटीएम कार्ड के माध्यम से उनके खाते से 4,61,000 /- रुपये की धोखाधडी की गयी है। साइबर सेल द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये उक्त प्रकरण में सम्बन्धित बैंक को फ्रॉड से अवगत कराया गया तथा आवेदिका उपरोक्त की सम्पूर्ण धनराशि 4,61,000 /- रुपये को उनके खाते में वापस कराया गया।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

पीडित गौरव जैन पुत्र दिनेश कुमार निवासी थाना कोतवाली नगर द्वारा साइबर सेल को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि अज्ञात (साइबर ठग) द्वारा उनके खाते से 3,93,445/- रुपये की ऑनलाइन धोखाधडी की गयी है। साइबर सेल द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये उक्त प्रकरण में सम्बन्धित बैंक व जियो मार्ट को फ्रॉड से अवगत कराया गया तथा आवेदक उपरोक्त की सम्पूर्ण धनराशि 3,93,445/- रुपये को उनके खाते में वापस कराया गया।

पीडित आकाश जैन पुत्र तिलक राम जैन निवासी कृष्णा विहार थाना कोतवाली नगर ने  प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि अज्ञात (साइबर ठग) द्वारा ओटीपी पूछते हुए उनके खाते से 71,998/- रुपये की धोखाधडी की गयी है। साइबर सेल द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये उक्त प्रकरण में सम्बन्धित बैंक व रिलांयस जियो को फ्रॉड से अवगत कराया गया तथा आवेदक उपरोक्त के 30 ,999/- रुपये को उनके खाते में वापस कराया गया तथा शेष धनराशि को भी आवेदक के खाते में वापस कराने के प्रयास किये जा रहे है।
आवेदक कुशल पुत्र अफजा निवासी खानपुर थाना छपार द्वारा साइबर सेल को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया  गया कि अज्ञात (साइबर ठग) द्वारा खरीददारी का विज्ञापन दिखाकर उनके खाते से 1,29,428/- रुपये की धोखाधडी की गयी है। साइबर सेल द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये उक्त प्रकरण में फ्लिपकार्ट को धोखाधडी से अवगत कराया गया तथा आवेदक उपरोक्त की सम्पूर्ण धनराशि 1,29,428/- रुपये को उनके खाते में वापस कराया गया।
पीडिता श्रीमती रीना शर्मा पत्नी प्रेमचन्द निवासी सिविल लाइन द्वारा साइबर सेल को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया  कि अज्ञात साइबर ठग द्वारा ऑनलाइन माध्यम से उनके खाते से 47,000 /- रुपये की धोखाधडी की गयी है। साइबर सेल द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये उक्त प्रकरण में सम्बन्धित बैंक को धोखाधडी से अवगत कराया गया तथा आवेदिका उपरोक्त की सम्पूर्ण धनराशि 47,000 /- रुपये को उनके खाते में वापस कराया गया।
पीडित आदित्य पुत्र देवी प्रसाद निवासी ए टू जेड कालोनी थाना नई मंडी द्वारा साइबर सेल को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि अज्ञात (साइबर ठग) द्वारा एप्प डाउनलाड कराकर उनके खाते से 67,000 /- रुपये की धोखाधडी की गयी है। साइबर सेल द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये उक्त प्रकरण में रेजर पे को फ्रॉड से अवगत कराया गया तथा आवेदक उपरोक्त की सम्पूर्ण धनराशि 67,000 /- रुपये को उनके खाते में वापस कराया गया।
पीडित उज्जवल मित्तल निवासी मस्जिद वाली गली थाना सिविल लाइन मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर सेल को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया कि अज्ञात(साइबर ठग) द्वारा कार्ड अपडेट कराने के नाम पर उनके खाते से 50,649- रुपये की धोखाधडी की गयी है। साइबर सेल द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये उक्त प्रकरण में सम्बन्धित बैंक को फ्रॉड से अवगत कराया गया तथा आवेदक उपरोक्त की सम्पूर्ण धनराशि 50,600 /- रुपये को उनके खाते में वापस कराया गया।
आवेदक शुभम कुमार पुत्र प्रदीप कुमार निवासी थाना तितावी मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर सेल को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि अज्ञात (साइबर ठग) द्वारा ऑनलाइन माध्यम से उनके खाते से 49,000 /- रुपये की धोखाधडी की गयी है। साइबर सेल द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये उक्त प्रकरण में सम्बन्धित बैंक को फ्रॉड से अवगत कराया गया तथा आवेदक उपरोक्त की सम्पूर्ण धनराशि 49,000 /- रुपये को उनके खाते में वापस कराया गया।
मुजफ्फरनगर पुलिस जनपदवासियों से अपील करती है कि अनजान लिंक पर क्लिक न करें। अपना खाता संख्या, पिन, ओटीपी, सीवीवी नम्बर आदि किसी के साथ साझा न करें। साइबर धोखाधडी होने पर तत्काल 1930  पर कॉल करें अथवा मुजफ्फरनगर साइबर सेल पर फोन करें।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,237FansLike
5,309FollowersFollow
47,101SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय