Friday, April 4, 2025

जमानत पर लौटे दबंग ने दवाई लेने जा रहे युवक पर किया जानलेवा हमला

मेरठ। सरधना में शांति भंग मामले में जमानत पर लौटे दबंग ने गांव के युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे मेरठ रेफर किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पीड़ित के भाई सुभाष ने तहरीर में बताया कि गांव के दबंगों से रुपये के लेनदेन में कई साल से विवाद चल रहा है।

वह अपने भाई राजकुमार पुत्र धर्म सिंह की बाइक पर सवार होकर गांव पाथौली दवाई लेने जा रहा था। श्मशान के पास पहुंचे तो पीछे से बाइक सवार संदीप, जितेंद्र पुत्र बृजभूषण व बृजराज ने हमला बोल दिया। उसके भाई संदीप का रस्सी से गला घोटकर मारने की कोशिश की गई। शोर सुनकर आवारा पशुओं को भगाने आए किसान मौके पर पहुंचे तो आरोपी उसके भाई को बेहोशी की हालत में छोड़कर फरार हो गए। घायल को सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से उसे मेरठ रेफर कर दिया। पीड़ित के भाई ने आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है।

पीड़ित पक्ष का कहना है कि मारपीट करने पर पुलिस ने आरोपी का शांति भंग में चालान कर दिया था। शाम को एसडीएम कोर्ट से जमानत मिलने पर उसने बदला लेने के लिए हमला कर दिया और जान से मारने की धमकी दी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय