मुजफ्फरनगर। आर्य समाज रोड स्थित आर्य समाज मंदिर में पहुंचे अखिल भारतीय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर शेखर चौहान ने अंकित पुंडीर को युवा प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया।
अखिल भारतीय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर शेखर चौहान ने धरने पर बैठी महिला पहलवानों, खाप चौधरियों और भारतीय किसान यूनियन कों सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा कि यदि यह धरना 2024 तक चलता रहा तो सरकार प्रशासन कुछ सोचे या ना सोचे हम जरूर सोचेंगे और सोचने पर हम कुछ भी कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि हम सम्मान करते है, कानून का सम्मान करते है, शासन का सम्मान करते है और हम प्रशासन का सम्मान करते हैं, लेकिन जब अति हो जाती है,फिर हमारी आंखें बंद हो जाती है फिर सब कुछ स्वीकार करते हैं। उन्होंने कहा कि जो भी उन पर मुकदमे लगे हैं, वह उन पर लगे हैं, यदि इस मामले को कोई भी व्यक्ति बिरादरी से जोडऩे का काम करेगा, तो प्रत्येक ठाकुर सड़कों पर आकर तांडव करने का काम करेगा।
उन्होंने बताया कि मुख्य कार्यकारिणी के जिलाध्यक्ष रिंपल भड़ाना है। इस दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए ठाकुर शेखर चौहान ने कहा कि करणी सेना का कल भी उतना ही नाम था और आज भी इतना ही नाम है। उन्होंने कहा कि करणी सेना एक ऐसा देसी घी है जो विरोधियों को हजम नहीं होता। उन्होंने राकेश टिकैत पर निशाना साधते हुए कहा कि जब भी विपक्ष में उतरते है, तो वह ठाकुर समाज के विरोध में उतरते हैं। उन्होंने कहा कि आज राकेश टिकैत बृजभूषण शरण सिंह के विरोध में उतरे हैं। उन्होंने कहा कि 6 साल पुराने मुकदमें में 6 साल पहले गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई।
शेखर चौहान ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि बृजभूषण शरण सिंह अपने आरोपों में निर्दोष साबित होंगे। करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कहीं ना कहीं हमें दोबारा से कानून की समीक्षा करनी होगी। उन्होंने कहा कि आगामी 4 तारीख को अयोध्या में एक रैली निकल रही है और जिसमे हम कानून की समीक्षा की मांग करेंगे। उन्होंने कहा कि अपनी मर्जी से कोई धरने पर नहीं बैठा है उनको बैठाया जा रहा है।
शेखर चौहान ने धरने पर बैठे लोगों पर आरोप लगाते हुए कहा कि वहां एक भी ऐसा व्यक्ति नहीं है, जो सरकार को अपमानित करने का काम करें और खुद सम्मानित हो। उन्होंने कहा कि जब गाजीपुर में धरना दिया गया था, तो पश्चिम उत्तर प्रदेश का कोई भी ऐसा किसान नहीं था, जो उस धरने में शामिल हो। उन्होंने कहा कि सभी अपने-अपने गांव में जाकर देख लेते सभी किसान अपने-अपने घर में थे। वह सभी लोग इधर-उधर के बैठे हुए लोग थे।
अखिल भारतीय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने धरने पर बैठी महिला पहलवानों,खाप चौधरियों और भारतीय किसान यूनियन को सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा यदि यह धरना 2024 तक चलता रहा, तो सरकार प्रशासन कुछ सोचे या ना सोचे हम जरूर सोचेंगे और सोचने पर हम कुछ भी कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हम कानून का सम्मान करते है, शासन का सम्मान करते है और हम प्रशासन का सम्मान करते हैं, लेकिन जब अति हो जाती है फिर हमारी आंखें बंद हो जाती है फिर तब कुछ स्वीकार नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि जो भी उन पर मुकदमे लगे हैं वह उन पर लगे हैं यदि इस मामले को कोई भी व्यक्ति बिरादरी से जोडऩे का काम करेगा, तो प्रत्येक ठाकुर सड़कों पर आकर तांडव करने का काम करेगा।