मुजफ्फरनगर। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सबसे बडे दंगल की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। समीपवर्ती गांव पचैंडा कलां में आयोजित होने वाले इस दंगल एवं रागिनी कम्पीटीशन का सभी को बेसब्री से इंतजार रहता है। दंगल एवं रागिनी कम्पीटीशन कमैटी के अध्यक्ष अर्जुन पहलवान ने बताया कि 21 और 22 नवम्बर को गांव पचैंडा में दंगल का आयोजन किया जायेगा, जबकि 23 और 24 नवम्बर को मनोरंजन से भरपूर रागिनी कम्पीटीशन का आयोजन किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि 22 नवम्बर को बाबा फुलसंदे वाले सभी देवताओं के साथ कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे और उन्हीं के करकमलों से विजेता खिलाडियों को पुरस्कृत किया जायेगा। ज्ञातव्य है कि जनपद के समीपवर्ती गांव पचैंडा कलां में पश्चिमी उत्तर प्रदेश का सबसे बडे दंगल एवं रागिनी कम्पीटीशन का आयोजन किया जाता है, जिसका सभी को वर्षभर बेसब्री से इंतजार रहता है।
दंगल एवं रागिनी कम्पीटीशन कमैटी के अध्यक्ष अर्जुन पहलवान अपनी कमैटी के अन्य पदाधिकारियों, जिनमें अमित रोहल, अशोक रोहल, जयवीर ठाकरान, बोबी कस्सार पचैंडा, आर्यन मलिक मोघपुर, गुलबहार मुस्तफाबाद, अनुज प्रधान छिरौली, नवीन भोकरहेडी, गुरदास भाई अमीननगर, भारत प्रधान मुजफ्फरनगर, शौकेन्द्र प्रधान दूदाहेडी, किरणपाल घटायन, धर्मेन्द्र जंधेडी, सुशील रोहल पचैंडा कलां, सुमित रोहल पचैंडा, सुमित बीडीसी पचैंडा कलां, नकुल प्रधान पचैंडा, जतिन पहलवान, संस्कार पहलवान, दुष्यंत पहलवान, नितिन रोहल, कोच जितेन्द्र, हरेन्द्र रॉयल, संजीव रोहल पचैंडा वाले, अमित प्रमुख, रविन्द्र चांदपुर, प्रमोद मेघाखेडी, कुलदीप मिस्त्री उर्फ भाटा, समाजसेवी सचिन राणा दाह (बागपत) एवं ग्राम मुस्तफाबाद के ग्राम प्रधान जियाउद्दीन आदि शामिल हैं, के साथ जी-जान से तैयारियों में जुटे हुए हैं।
अर्जुन पहलवान ने बताया कि कमैटी के पदाधिकारियों से सलाह-मशविरा करने के बाद दंगल एवं रागिनी कम्पीटीशन की तैयारियों का ऐलान कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि 21 और 22 नवम्बर को गांव पचैंडा में दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा, जिसमें देश एवं विदेश के जाने-माने पहलवान अपना दमखम दिखायेंगे।
उन्होंने बताया कि 22 नवम्बर को बाबा फुलसंदे वाले सभी देवताओं के साथ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे, जिनके करकमलों से विजेताओं को पुरस्कार दिलाया जायेगा। अर्जुन पहलवान ने बताया कि 23 और 24 नवम्बर को भारत का सबसे प्रसिद्ध रागिनी कम्पीटीशन आयोजित किया जायेगा, जिसमें देश के प्रसिद्ध रागिनी गायक दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। उन्होंने बताया कि दोनों ही प्रतिस्पर्धाओं में विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार दिये जायेंगे, जिनकी घोषणा भी कमैटी के सदस्यों से विचार-विमर्श कर तय कर ली जायेगी।
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री डा. संजीव बालियान, उत्तर प्रदेश के मंत्री कपिल देव अग्रवाल, कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर, कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार, दैनिक रॉयल बुलेटिन के सम्पादक एवं मीडिया सेंटर के अध्यक्ष अनिल रॉयल, भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत, राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत, भाजपा नेता गौरव स्वरूप, सरधना विधायक अतुल प्रधान, अर्जुन अवार्डी अनुज पहलवान, बिजनौर निवासी वरिष्ठ भाजपा नेता एवं समाजसेवी प्रिंस चौधरी, चन्द्रपाल फौजी के बेटे मोहित बालियान, चांदवीर एवं उनके सुपुत्र अंकित बालियान, राजस्थान जाट महासभा के अध्यक्ष पलसानिया, समाजसेवी सतपाल मान एवं सुखदर्शन सिंह बेदी उपस्थित रहेंगे।