नोएडा। ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-दो क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने मानसिक तनाव के चलते पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। वह डाटा ऑपरेटर के रूप में काम करता था। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार थाना बीटा-दो क्षेत्र के एकांकी एनक्लेव में रहने वाले अंकित गौतम पुत्र जसवंत गौतम उम्र 30 वर्ष ने अपने घर पर मानसिक तनाव के चलते पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मृतक मूल रूप से जनपद आगरा के रहने वाला था। उनके परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई।
उसके परिजन मौके पर पहुंच गए हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मृतक कासना स्थित पीएनजी ऑफिस में डाटा ऑपरेटर के रूप में कार्य करता था। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चलेगा।