मुजफ्फरनगर। प्रमुख समाजसेवी रोटेरियन सुनील अग्रवाल की सुपुत्री CA शताक्षी अग्रवाल ने 600 में से 404 अंक लेकर CA की परीक्षा उत्तीर्ण करके जिले का नाम रोशन किया है।
मुजफ्फरनगर आज सीए के परीक्षा परिणाम में नगर की कई प्रतिभाशाली प्रतिभाओं ने सफलता हासिल की है। हरि वृंदावन सिटी निवासी आशीष अग्रवाल की धर्मपत्नी अनु अग्रवाल ने सीए की परीक्षा उत्तीर्ण कर जिले का नाम रोशन किया है।
इनके अलावा प्रकाश चंद सेठी की पुत्री निधि सेठी गोविंद संगल पुत्र अंबरीश संगल, संयम अत्री, अक्षिता बिंदल पुत्री संजय भारद्वाज, तनिषा जैन, प्रजव्ल ग्रोवर, स्मृद्धि जैन, घवल जैन, रिया महाजन, निशांत अग्रवाल, शुभ अरोरा, शुभम आत्रेय, कृतिका, मनीषा गाभा, पंखुरी अग्रवाल, अंनत दीप सिंह, प्रिंजल जैन, दीपा, मिताक्षी भूटानी, निमीषा सिंगल, अनुज कुमार मित्तल, आयुषी गुप्ता, अनुभव मित्तल, समीर, साहिल चावला ने भी सीए की परीक्षा उत्तीर्ण कर जिले का नाम रोशन किया है।
रॉयल बुलेटिन इन प्रतिभाशाली प्रतिभाओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है।