मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के नेता और पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे को दाऊद-छोटा शकील गैंग ने जान से मारने की धमकी दी है। खडसे ने इस आशय की शिकायत जलगांव जिले के मुक्ताई नगर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई है। पुलिस के अनुसार 15 और 16 अप्रैल को चार अलग-अलग मोबाइल फोन से कॉल कर उन्हें धमकी दी गई। इनमें से कुछ कॉल अमेरिका और कुछ उत्तर प्रदेश के नंबरों से आईं। इसकी जांच की जा रही है।
एकनाथ खडसे ने बुधवार को पत्रकारों को बताया कि पहले उन्हें लगा कि कोई शरारत कर रहा है, लेकिन जब कॉल अमेरिका के नंबर की दिखी तो इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई। खडसे ने कहा कि इससे पहले दाऊद की पत्नी के साथ उनकी बातचीत की रिकॉर्डिंग प्रसारित की गई थी। जांच में साफ हुआ कि एक शख्स ने कंप्यूटर तकनीक के जरिए यह सब किया। खडसे ने स्पष्ट किया कि उन्होंने अभी तक इस धमकी की शिकायत राज्य के गृह मंत्री से नहीं की है।