Wednesday, January 22, 2025

बिहार में राजद नेता का दिनदहाड़े अपहरण, सीसीटीवी में कैद हुई पूरी तस्वीर

छपरा| बिहार के सारण जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र से राजद नेता सुनील राय को कुछ लोग उठाकर अपने साथ ले गए। राय युवा राजद के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष बताए जा रहे हैं। पुलिस ने पूरे मामले की जांच के लिए विशेष जांच टीम का गठन किया है।

पुलिस के मुताबिक, मंगलवार की सुबह तड़के किसी ने फोनकर राय को घर से बुलाया और फिर उन्हें एक स्कॉर्पियो में बैठाकर ले गए। स्कॉर्पियो से आए बदमाशों ने सुनील राय के ऑफिस के पास से उनका अपहरण किया है।

सुनील राय के पिता रामविलास राय ने बताया कि सुबह किसी ने उनके बेटे को फोन करके बुलाया। जिसके बाद सुनील राय अपने घर के पास स्थित कार्यालय के पास पहुंचे और उसी समय सफेद स्कॉर्पियो से आए बदमाशों ने उन्हें जबरन खींचकर अपनी स्कॉर्पियो में बैठा लिया और फरार हो गए।

उन्होंने बताया कि पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है।

इधर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि छपरा (सारण) सुनील राय के अपहरण मामले में अपहृत की सकुशल बरामदगी के लिए सारण पुलिस द्वारा एस आई टी का गठन करते हुए छापामारी की जा रही है।

घटना के विषय में सभी आयामों पर जांच की जा रही है, ताकि घटना का उद्भेदन एवं अपहृत की बरामदगी हो सके।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!