Saturday, May 18, 2024

शामली में हाई टेंशन लाइन का तार टूट कर गिरने से सड़क किनारे खड़ा डीसीएम जलकर स्वाहा

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

शामली। सदर कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली रोड पर सड़क किनारे खड़े एक डीसीएम पर हाई टेंशन लाइन का तार टूटकर गिर गया जिससे डीसीएम में आग लग गई और डीसीएम का अगला हिस्सा जलकर स्वाहा हो गया और डीसीएम में लोड हुई दो ई रिक्शा भी जलकर स्वाहा हो गई। वहीं डीसीएम के ड्राइवर ने जैसे तेंसे कूद कर अपनी जान बचाई। सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया।

आपको बता दें कि पूरा मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली रोड स्थित तैमूर शाह का है। जहां पर सड़क किनारे खड़े डीसीएम पर हाई टेंशन लाइन का तार टूटकर गिर गया जिस कारण डीसीएम में आग लग गई और डीसीएम के अगले हिस्से सहित डीसीएम में लोड हुई दो ई रिक्शा जलकर स्वाह हो गई। गाड़ी में आग लगने की सूचना मोहल्ले वासियों ने पुलिस को दी जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। डीसीएम के ड्राइवर फैज़ल ने बताया कि वह रात में नोएडा से चला था और रात करीब 2 से 2:30 के बीच उसने सड़क किनारे गाड़ी खड़ी करी थी, जब उसने गाड़ी खड़ी की थी जब तार वगैरा बिल्कुल सही थे लेकिन एकदम से सुबह तार टूट कर गाड़ी पर गिर गया मुझे कुछ नहीं पता मुझे मोहल्ले वालों ने जगाया है कि 11000 की लाइन का तार टूट कर गिर गया है गाड़ी में करंट आने वाला है तुम जल्दी उतर जाओ मोहल्ले वालों की आवाज सुनकर जैसे तैसे गाड़ी से नीचे उतर गया और मेरे नीचे उतरते ही गाड़ी में एकदम से आग लग गई और गाड़ी में रखें मेरे 5000 रुपए, मोबाइल, ड्राइविंग लाइसेंस सब उसी में जलकर स्वाहा हो गए।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,319FollowersFollow
50,181SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय