देवबंद (सहारनपुर)। देवबंद नगर के मोहल्ला बड़जियाउलहक निवासी अनस (31) की पंजाब के मोहाली में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव उसी के कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला। जबकि पास में ही उसकी महिला मित्र की लाश भी पड़ी थी। पुलिस को दोनों के सुसाइड नोट भी मिले हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। अनस के शव को परिजनों द्वारा देवबंद में लाया गया और सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया है।
मेरठ में पुलिस बनकर पूर्व पार्षद को ठगा, सोने की चेन, लाकेट और हीरे की अंगूठी लूटी
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहल्ला बड़जियाउलहक निवासी मो. शमशाद का पुत्र अनस पंजाब के मोहाली में एसी (एयर कंडिशनर) का काम करता था और फेज-1 में किराये पर कमरा रहकर रह रहा था। बिहार निवासी उसकी मित्र निधि (23) भी साथ रहती थी। बताया गया है कि मंगलवार को अनस के कुछ दोस्त उसे लगातार फोन कर रहे थे। फोन न उठने पर वह कमरे पर पहुंचे। काफी देर तक जब दरवाजा नहीं खुला तो दोस्तों ने मकान मालिक को इसकी जानकारी दी। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
मीरापुर उपचुनाव: जीवनपुरी में सबसे ज्यादा और किशनपुर के बूथ पर पड़े सबसे कम वोट
पुलिस की मौजूदगी में दरवाजा तोड़ा गया तो अनस का शव कमरे में फंदे से लटका मिला। जबकि निधि का शव फर्श पर पड़ा हुआ था, उसके गले में भी फंदा पड़ा था। पुलिस को मौके से दो सुसाइड नोट भी मिले। जिसमें अनस और निधि ने मनीष नाम का जिक्र करते हुए लिखा है कि वह उन्हें तरह-तरह से धमकियां देकर परेशान कर रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, अनस की मौत की खबर लगते ही उसके घर लोगों की भीड़ जुटने लगी। उसका शव देवबंद पहुंचने पर परिवार में चीख पुकार मच गई। रात में उसके शव को करंजाली मार्ग स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया।