मेरठ। मेरठ के लापता व्यापारी का गोली लगा शव राजवाहे में मिला है। शव देखकर प्रतीत होता है कि व्यापारी की बेरहमी से मारपीट के बाद गोली मारकर हत्या की गई है। राजवाहे में व्यापारी का शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतक व्यापारी के पेट में गोली लगी है। जबकि उसकी आंखें फोड़ी गई हैं।
मुज़फ्फरनगर के छपार में मिला शव मेरठ के युवक का था, छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में था आरोपी
भूड़बराल निवासी इरफान अली की शताब्दीनगर इंडस्टि्रयल एरिया में बीआई कंडेक्टर काॅपर वायर बनाने की फैक्टरी है। गुरुवार की रात इरफान घर से एक्टिवा स्कूटी से परतापुर तिराहे तक जाने की बात कहकर निकले थे। देर रात तक वापस न आने पर बेटे आमिर ने फोन किया लेकिन फोन स्विच आफ आ रहा था।
पूर्व विधायक शाहनवाज राणा से मिले मोबाइल प्रकरण में जेल वार्डन सस्पेंड, चार बंदीरक्षकों पर कार्रवाई
जिसके बाद परिजनों ने इरफान अली की तलाश शुरू की। लापता इरफान अली का शव आज भूड़बराल महरौली मार्ग स्थित राजवाहे में मिला। इरफान के पेट मे गोली लगी थी। आंखें फूटी हुई थीं। शव के सर में चोट के निशान हैं। बताया गया कि चेहरे पर बुरी तरह से वार किये गए थे। व्यापारी के शरीर पर चाकू के कई घाव भी थे। शव बरामद होने की जानकारी मिलने पर परिजन और भूड़बराल के सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंचे और हंगामा किया।
काफी तलाशने के बाद नहीं मिलने पर परिजन परतापुर थाने पहुंचे। परिजनों के अनुसार शुक्रवार को उसकी स्कूटी दिल्ली रोड स्थित सीएनजी पंप के पास खड़ी मिली थी। आज सोमवार सुबह लोगों ने पुलिस को भूड़बराल रजबहे में शव पड़ा होने की सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस मे इरफान अली के शव को राजवाहे से निकला। उद्यमी के पेट में गोली लगी थी चाकू के निशान थे। आंखें फूटी हुई थीं। बेरहमी से पिटाई करने के बाद व्यापारी की हत्या की गई थी। उद्यमी का शव मिलने की जानकारी पर परिजन और सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंचे और हंगामा कर दिया। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने परिजनों को आरोपियों पर कार्रवाई करने का आश्वासन देकर शांत किया। पुलिस ने शव पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।