नोएडा। ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-दो क्षेत्र के रेयान गोल चक्कर के पास एक सेंट्रो कार अनियंत्रित होकर आइसक्रीम के ठेले से टकरा गई। इस घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उसकी मौत हो गई। वहीं विभिन्न जगहों पर हुए अन्य सड़क हादसों में 5 लोगों की मौत हो गई है।
जानकारी के अनुसार थाना बीटा-दो क्षेत्र के रेयान गोल चक्कर के पास बीती रात को एक सेंट्रो कार का चालक कार लेकर जा रहा था, उसकी कार अनियंत्रित हो गई तथा सड़क किनारे खड़ी एक आइसक्रीम की ठेली से टकरा गई। इस घटना में अभिषेक पुत्र जितेंद्र चैधरी निवासी जनपद रोहतास बिहार गंभीर रूप से घायल हो गए। उसे उपचार के लिए एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई है। थाना बीटा-दो पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मुजफ्फरनगर में कंपनी बाग़ से युवती का अपहरण, होटल में ले जाकर किया गैंगरेप, दो आरोपी फरार
वहीं विभिन्न जगहों पर हुए विभिन्न सड़क हादसों में 5 लोगों की मौत हो गई है। थाना फेस-वन के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मान ने बताया कि थाना क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में राहुल कुमार पुत्र सत्येंद्र उम्र 28 वर्ष मूलनिवासी न्यू अशोक नगर दिल्ली की मौत हो गई है। थाना सेक्टर-113 के प्रभारी निरीक्षक कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि थाना क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में रंजीत पुत्र कृष्णा उम्र 26 वर्ष की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना नॉलेज पार्क के प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि एक सड़क हादसे में बुलंदशहर के रहने वाले दीपक कुमार राघव पुत्र प्रमोद कुमार राघव उम्र 26 वर्ष की मौत हो गई है।
पूर्व विधायक शाहनवाज राणा से मिले मोबाइल प्रकरण में जेल वार्डन सस्पेंड, चार बंदीरक्षकों पर कार्रवाई
थाना दादरी के प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि रिहाना नामक महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में उनके पति शहजाद गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। फेस-दो थानाक्षेत्र स्थित बीपीएल कट के पास अज्ञात वाहन चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए साइकिल सवार को टक्कर मार दी। हादसे में घायल साइकिल सवार की उपचार के दौरान मौत हो गई।
मृतक के भाई गोंडा के तरबगंज निवासी रमेश कुमार सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका भाई राम जनम सिंह होजरी कांप्लेक्स स्थित ऋचा ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के पैकिंग विभाग में काम करता था। रात को ओवरटाइम करने के बाद वह एक बजे कंपनी से बाहर निकला। साइकिल से जब वह कुलेसरा स्थित अपने किराये के मकान पर आ रहे था, तभी बीपीएल कट के पास अज्ञात वाहन के चालक ने टक्कर मार दी। राहगीरों की मदद से पुलिसकर्मियों ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान घायल की मौत हो गइ है। फेज दो थाना प्रभारी ने बताया कि अज्ञात वाहन और उसके चालक की पहचान के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला जा रहा है।