नोएडा। नोएडा के एक नामी कॉलेज में अकाउंटेंट का काम करने वाला कर्मचारी कॉलेज कैंपस में स्थित स्टाफ क्वार्टर की तीसरी मंजिल से संदिग्ध परिस्थितियों में नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है। वहीं दूसरी तरफ चर्चा है कि कर्मचारी ने आत्महत्या की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल पायेगा।
थाना सेक्टर-58 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि सेक्टर-62 स्थित जेएसएस कॉलेज में अकाउंटेंट के रूप में काम करने वाले वेद मूर्ति 26 वर्ष निवासी जनपद चमार नगर कर्नाटक आज सुबह को कॉलेज कैंपस में स्थित अपने क्वार्टर की तीसरी मंजिल से संदिग्ध परिस्थितियों में नीचे गिर गया। कर्मचारी को गंभीर हालत में उपचार के लिए नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
‘सिंधु जल संधि’ पर निर्णय, पानी मोड़ेगा भारत, पश्चिमी यूपी, पंजाब, हरियाणा में बिछेगा नहरों का जाल
उन्होंने बताया कि पुलिस हादसा या आत्महत्या दोनों एंगल से मामले की जांच कर रही है। उनके परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। पुलिस को जांच में पता चला है कि वेद मूर्ति एक व्यक्ति के साथ जेएसएस कॉलेज कैंपस के तीसरी मंजिल पर बने मकान में रहते थे। उनके साथ काम करने वाला व्यक्ति घर गया हुआ है। इसी दौरान यह हादसा हुआ है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।