Sunday, December 29, 2024

सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क और उनके पिता को जान से मारने की धमकी

 

 

संभल। संभल में समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क और उनके पिता ममलूकुर्रहमान बर्क को जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया है। इस घटना ने शहर में हड़कंप मचा दिया है। आरोप है कि दूसरे संप्रदाय के एक युवक ने सांसद के आवास पर आकर धमकी दी और अपशब्द कहे।

मुज़फ्फरनगर में पेपर मिल में मजदूर की मौत, परिजनों को मुआवजा देकर किया शांत

 

सांसद के आवास पर कार्यरत केयरटेकर कामिल ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि 20 दिसंबर को एक युवक ने जामा मस्जिद में घुसने की कोशिश की थी। इसके बाद गुरुवार शाम वह सांसद के दीपा सराय स्थित आवास पर पहुंचा और सांसद व उनके पिता के बारे में पूछताछ करने लगा।

मुज़फ्फरनगर में क्रिकेट पर खेला जा रहा था सट्टा, 2 गिरफ्तार, मौके से मोबाइल फोन, उपकरण, नकदी बरामद

 

कामिल ने बताया कि युवक ने सांसद और उनके पिता के लिए अपशब्द कहे और कहा कि “दोनों बाप-बेटों ने परेशान कर रखा है।” कामिल ने युवक को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना। युवक ने सांसद और उनके पिता को जान से मारने की धमकी देकर वहां से चला गया।

मुज़फ्फरनगर में अन्तर्जनपदीय तेल चोर गिरोह के 5 बदमाश गिरफ्तार, तमंचे, कारतूस, केंटर बरामद

 

केयरटेकर कामिल की शिकायत पर नखासा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। पुलिस ने यह भी कहा है कि घटना से जुड़े हर पहलू की जांच की जाएगी और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

 

यह घटना सांसद और उनके परिवार की सुरक्षा पर सवाल खड़े करती है। क्षेत्रीय लोगों में इस घटना को लेकर चिंता का माहौल है। समाजवादी पार्टी के नेताओं ने भी इस मामले की निंदा की है और प्रशासन से सांसद और उनके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।

 

 

इस घटना के बाद प्रशासन ने सांसद के आवास की सुरक्षा बढ़ाने और इलाके में गश्त तेज करने की बात कही है। पुलिस ने कहा कि आरोपी की पहचान कर जल्द ही उसे हिरासत में लिया जाएगा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय