मुजफ्फरनगर। राणा स्टील में हुई जीएसटी के मामले में पूर्व सांसद कादिर राणा की जमानत याचिका पर फैसला रिजर्व हो गया है। जबकि पूर्व विधायक शाहनवाज राणा की जमानत पर सुनवाई आज टल गई है। शाहनवाज राणा की रिहाई अब 1 जनवरी के बाद ही संभव है।
मुज़फ्फरनगर में एसएसपी ने 2 थाना प्रभारी बदले, जानसठ-ककरौली के थाना प्रभारी शामिल
5 दिसंबर को जीएसटी की डिप्टी डायरेक्टर श्रेया गुप्ता के नेतृत्व में जीएसटी की टीम ने राणा स्टील पर छापामारी की थी। जिस मामले में हुई हाथापाई व हंगामें के कारण राणा परिवार के कई लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज हुए हैं।
मुज़फ्फरनगर में कृषक गोष्ठी आयोजित, किसानों को जैविक और प्राकृतिक खेती अपनाने की दी गई सलाह
इसी मामले में आज पूर्व सांसद कादिर राणा और यूसुफ समेत कई अन्य की अग्रिम जमानत याचिका पेश की गई जिस पर वरिष्ठ अधिवक्ता कुंवर पाल सैनी ने बहस की। अपर जिला जज प्रथम गोपाल उपाध्याय ने अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई कर फैसला शाम तक के लिए रिजर्व कर लिया है।
मुज़फ्फरनगर में शादी का झांसा देकर युवती के साथ किया यौन शोषण, कार्रवाई की मांग
वही जीएसटी चोरी के मामले में आरोपी बनाए गए पूर्व विधायक शाहनवाज राणा की जमानत याचिका पर आज सुनवाई टल गई है, अभियोजन पक्ष ने जमानत याचिका पर और समय मांगा है जिसके बाद आज सुनवाई टल गई है, अब इस मामले में शीतकालीन अवकाश के बाद 1 जनवरी को जब अदालत खुलेगी तब सुनवाई होगी, इस तरह शाहनवाज राणा की जनवरी तक रिहाई फिलहाल टल गई है।