मुजफ्फरनगर -जिले की राजनीति में चर्चाओं का केंद्र रहे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत के मुकदमे का फैसला 17 जुलाई को सुनाया जाएगा। अपर जिला जज अशोक कुमार ने यह आदेश दिया है।
आप अवगत ही हैं कि 6 सितंबर 2003 को मुजफ्फरनगर के थाना भौराकलां में राष्ट्रीय किसान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जगबीर सिंह की नृशंस हत्या कर दी गई थी। इस हत्या में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत समेत अलावलपुर गांव के प्रवीण और बिट्टू को नामजद किया गया था, जिनमें प्रवीण और बिट्टू की मौत हो चुकी है जबकि नरेश टिकैत अकेले अभियुक्त हैं जिनके विषय में अदालत में सुनवाई चल रही है।
अपर जिला जज अशोक कुमार की अदालत में चल रही सुनवाई में चौधरी जगबीर सिंह के पुत्र और प्रदेश के पूर्व मंत्री योगराज सिंह जमकर पैरवी कर रहे हैं, वे इस मुकदमे को हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक भी ले गए हैं और हाईकोर्ट के आदेश पर उन्होंने विगत सप्ताह ही कुछ गवाहों को भी तलब कराया था जिसके बाद अब अदालत ने मामले की सुनवाई पूरी कर दी है और 17 जुलाई को फैसला सुनाने की घोषणा की है।
इस मामले में वादी पक्ष की ओर से अपर जिला शासकीय अधिवक्ता अमित त्यागी समेत वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र गर्ग, लक्ष्मी नारायण शर्मा और संदीप त्यागी ने पैरवी की है जबकि बचाव पक्ष के वकील जिला बार संघ के अध्यक्ष अनिल जिंदल हैं। 17 जुलाई को आने वाले इस फैसले पर मुजफ्फरनगर के सभी राजनीतिक समीक्षकों की नजर लगी हुई है।