गाजियाबाद। गाजियाबाद बार एसोसिएशन के सात पदों के लिए शुक्रवार को मतदान हुआ। देर रात तीन बजे चुनाव का रिजल्ट घोषित किया गया। अध्यक्ष पद पर दीपक शर्मा ने जीत दर्ज की है। दीपक शर्मा 1679 वोट मिले हैं, योगेन्द्र कौशिक 811 मतों के साथ दूसरे नंबर पर रहे हैं। वहीं सचिव पद पर पेंच फंसा हुआ है। सचिव पद के दावेदार हरेंद्र गौतम धरने पर बैठे हैं। हरेंद्र गौतम को 892 और अमित नेहरा 891 वोट मिले हैं।
गाजियाबाद बार एसोसिएशन के चुनाव में 2746 में से 2553 मतदाताओं ने शुक्रवार को मताधिकार का प्रयोग किया। सुबह आठ बजे से शुरू हुआ मतदान शाम चार बजे तक हुआ। साढ़े 10 बजे के बाद मतदाताओं की लंबी लाइन लग गई जो शाम चार बजे तक लगी रही।
बार सभागार में बनाए गए मतदान केंद्र के बाहर प्रत्याशियों के समर्थक वोट देने की अपील करते रहे। शाम पांच बजे मतदान संपन्न होने के बाद सात बजे मतगणना शुरू हुई जो देर रात तक चलती रही। अध्यक्ष व सचिव समेत सात पदों पर चुनाव कराया गया जबकि वरिष्ठ और कनिष्ठ कार्यकारिणी के पांच-पांच सदस्यों का चुनाव निर्विरोध हो चुका है।
चुनाव संयोजक स्नेह त्यागी ने बताया कि वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य पद पर रविंद्र शर्मा, मुकेश कुमार सिद्धार्थ, राजीव कुमार गुर्जर, संगीता, अनिल कुमार व कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य पद पर अंकित मित्तल, दीपांशु, देवेंद्र कुमार, कुलदीप चौधरी, संदीप सिंह पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं।