शामली। हिरण का एक बच्चा शनिवार की शाम अचानक से ढिंढाली गांव में आ गया। बताया जा रहा है कि दौरान कुत्तों ने उसका पीछा किया। कुत्तों के हमले में घायल हुए हिरण की मौत हो गई सूचना पर वन विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।
वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और ग्रामीणों ने भी उस हिरण के बच्चे को बचाने का प्रयास किया। मगर उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
वन विभाग के दरोगा सत्येंद्र ने बताया कि हिरण का यह बच्चा करीब डेढ़ वर्ष का है जो पहले इस गांव के स्कूल में घुस गया था और सूचना पर टीम मौके पर पहुंची थी।इसके मगर वह उस समय हाथ नहीं आ पाया।
इसी दौरान वह कुत्तों का निवाला बन गया और तालाब में डूब कर उसकी मौत हो गई निकाल कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।