नोएडा। नोएडा में अज्ञात साइबर अपराधियों ने एक व्यक्ति को वाहन चालान का मैसेज भेजा। जैसे ही उन्होंने लिंक को क्लिक किया, उनके मोबाइल फोन को साइबर अपराधियों ने हैक कर लिया। बताया जा रहा है कि साइबर अपराधियों ने उनके दस्तावेज का दुरुपयोग कर बैंक से चार लाख 18 हजार रुपए का लोन ले लिया तथा पीड़ित के खाते से रकम निकाल ली। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना सेक्टर-113 के प्रभारी निरीक्षक कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि नोएडा के सेक्टर-123 में रहने वाले ब्रह्म दत्त पाल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसका एचडीएफसी बैंक में खाता है। पीड़ित के अनुसार कुछ समय पूर्व उन्हें फोन पर एक मैसेज प्राप्त हुआ। जिसमें वाहन चालान का संदेश था। उसमें एक लिंक भेजा गया था। जैसे ही उन्होंने लिंक को ओपन किया साइबर अपराधियों मोबाइल फोन को हैक कर लिया तथा मोबाइल फोन के अंदर मौजूद जानकारी को हासिल करके उनके नाम पर 4 लाख 18 हजार रुपए का लोन ले लिया। आरोपियों ने 10 बार में उनके खाते से एक लाख रुपए निकाला तथा 3 लाख रुपए का आइएमपीएस ट्रांजैक्शन किया। पीड़ित के अनुसार उनके खाते में पहले केवल 1200 रूपए थे। आरोपियों ने लोन लेकर उनके खाते में जमा कराया और रकम निकाल ली। थाना प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।