अमरोहा। उत्तर प्रदेश में अमरोहा जिले के सैदनगली क्षेत्र में ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर सवार किसान बस के पहिये के नीचे आ गया। इस बीच ट्रक चालक वाहन छोड़ कर भाग निकला, शनिवार को दिन निकलने पर वहां से गुजर रहे राहगीरों ने किसान के शव के पहिये के नीचे दबे होने की सूचना पुलिस को दी।
पुलिस ने बताया कि बीती रात्रि लगभग तीन बजे सैदनगली थाना क्षेत्र अंतर्गत उझारी के समीप डग्गामार बस ने ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार दी। जिससे ट्रैक्टर पर सवार किसान इब्राहिम की छिटक कर बस के पहिए के नीचे दबकर मौत हो गई।
मृतक अमरोहा के हरियाना गांव का निवासी था। उन्होने बताया कि हादसे के वक्त इब्राहिम हसनपुर की काला खेड़ा चीनी मिल से गन्ना डालकर अपने घर लौट रहा था।इसी दौरान बस ने पीछे से ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार दी। टक्कर की भयावहता इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि ट्रैक्टर और किसान छिटककर दूर जा गिरे। इस दौरान मृतक किसान पूरी रात बस के पहिए के नीचे दबा रहा। दिन निकलने पर उस मार्ग से होकर गुज़र रहे राहगीरों ने किसान को देखा तो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर विधिक कार्रवाई पूरी की। हादसे के बाद चालक बस छोड़कर मौके से भाग गया। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है।