मुजफ्फरनगर में खालापार पुलिस ने 24 घंटे में किया दुकान चोरी का खुलासा; दो नशेड़ी चोर गिरफ्तार, 1 लाख की नकदी बरामद
मुजफ्फरनगर। खालापार कोतवाली पुलिस ने परचून की दुकान में हुई चोरी का खुलासा करते हुए दो चोरों को गिरफ्तार किया है। चोरों के कब्जे से चोरी की गई एक लाख रुपये की नकदी बरामद की गई है। खालापार थाना प्रभारी निरिक्षक महावीर सिंह चौहान ने बताया कि यह कार्रवाई मेरठ जोन और सहारनपुर परिक्षेत्र के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर के पर्यवेक्षण तथा पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर और थाना प्रभारी खालापार के नेतृत्व में की गई।
मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार चोरों में शाहनूर पुत्र सलीम और अकरम पुत्र गुलफाम निवासीगण कुंगर पट्टी सुजडू शामिल है। पुलिस के अनुसार पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि वे नशे के आदी हैं और शहादत के घर उनका आना-जाना था। चोरी की नीयत से उन्होंने 24/25 दिसंबर की रात छत के रास्ते दुकान में घुसकर गल्ले में रखे एक लाख रुपये चुरा लिए और आपस में बांट लिए। आगे चोरी की फिराक में रहते हुए पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक विकास सिंघल, हेड कांस्टेबल राहुल कुमार और अरविंद कुमार तथा कांस्टेबल विमल चौधरी शामिल रहे।
