मुजफ्फरनगर में 'पैसा डबल' करने के नाम पर करोड़ों की ठगी: हरिद्वार की कंपनी फरार, पीड़ितों ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन
मुजफ्फरनगर। थाना नई मंडी क्षेत्र के गांव चाँदपुर के ग्रामीण नेशनल भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लोकेश कटारिया के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और हरिद्वार की एक कंपनी पर ठगी का आरोप लगाया। पीड़ितों का कहना है कि कंपनी ने ट्रेडिंग के बदले अधिक लाभ दिलाने का लालच देकर उनके लाखों रुपए निवेश करवा लिए, लेकिन अब कंपनी के कई लोग फरार हैं और पैसा वापस नहीं कर रहे।
नेशनल भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लोकेश कटारिया ने बताया कि सेनेमी कंसल्टिंग प्राइवेट लिमिटेड, ज्वालापुर हरिद्वार, ने मुजफ्फरनगर के चांदपुर गांव के दर्जनों लोगों से करोड़ों रुपए फर्जी ढंग से ठग लिए। उन्होंने आरोप लगाया कि सोनू राम और उसकी पत्नी पुष्पा ने मिलकर गरीब लोगों को पैसा डबल करने के नाम पर ठगी की और फरार हो गए। उनके कुछ साथी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
पीड़ितों ने प्रशासन से मांग की है कि फरार आरोपियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाए और उनका निवेशित पैसा लौटाया जाए।
देखें पूरा वीडियो...
