सहारनपुर। थाना सदर बाजार पुलिस ने दो शातिर चोरो को दबोचकर चोरी की घटनाओं का खुलासा करने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी के आभूषण, नगदी व घटना में प्रयुक्त बाईक बरामद कर उनका चालान काटकर जेल भेज दिया।
थाना सदर बाजार प्रभारी कपिल देव ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत् 15 दिसम्बर को वादी राकेश कुमार शर्मा पुत्र महेन्द्र पाल निवासी रूप विहार थाना सदर बाजार की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ वादी के घर से 60,000 रुपये व आभूषण चोरी कर लेने के सम्बन्ध में थाना सदर बाजार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। उन्होंने बताया कि आज उनके व उपनिरीक्षक विनोद कुमार तेवतिया के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नवादा रोड स्थित बंद भट्टा के पास से दो शातिर चोरो नवाब हैदर पुत्र चाँद मिया उर्फ हसन निवासी नियाजीपुरा थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर व चाँद उर्फ चंदु उर्फ टुटा पुत्र युशुफ निवासी खालापार किदवई नगर जनपद मुज्जफरनगर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दबोचे गये आरोपियों के कब्जे से थाना सदर बाजार, जनकपुरी, कुतुबशेर व थाना देवबंद पर पंजीकृत मुकदमों से सम्बन्धित जेवरात, स्कूटी, बाईक, 4 हजार रूपये की नगदी व आधार कार्ड बरामद कर उनका चालान काटकर जेल भेज दिया।