मेरठ के MIET कॉलेज कैंपस में छात्राओं के दो गुटों में जमकर मारपीट
मेरठ। जिले के जानी थाना क्षेत्र स्थित MIET कॉलेज कैंपस में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब छात्राओं के दो गुट आपस में भिड़ गए। कॉलेज परिसर के अंदर हुई इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद मामला चर्चा में आ गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, छात्राओं के दोनों गुटों के बीच पहले कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते हाथापाई और मारपीट में बदल गई। वीडियो में छात्राएं एक-दूसरे को थप्पड़ मारते, बाल खींचते और जमीन पर गिराकर पीटते हुए दिखाई दे रही हैं। घटना के दौरान आसपास मौजूद अन्य छात्र तमाशबीन बने रहे।
मारपीट के कारणों का नहीं हुआ खुलासा
फिलहाल छात्राओं के बीच हुई मारपीट के कारणों का पता नहीं चल सका है। कॉलेज प्रशासन भी इस पूरे मामले को लेकर स्पष्ट जानकारी नहीं दे पाया है। आशंका जताई जा रही है कि मामला किसी पुराने विवाद या आपसी रंजिश से जुड़ा हो सकता है।
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस सक्रिय
घटना का वीडियो वायरल होते ही जानी थाना पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस का कहना है कि वीडियो के आधार पर छात्राओं की पहचान की जा रही है और दोनों गुटों की तलाश की जा रही है। कॉलेज प्रशासन से भी पूरे मामले की जानकारी मांगी गई है।
देखें पूरा वीडियो...
