बच्चें सड़क सुरक्षा में निभा सकते है अहम भूमिका :- मण्डलायुक्त डॉ0 रूपेश कुमार
सहारनपुर। मंडलायुक्त डॉक्टर रूपेश कुमार की अध्यक्षता एवं जिलाधिकारी मनीष बंसल की उपस्थिति में सर्किट हाउस सभागार में मंडलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक में मंडलायुक्त डॉक्टर रूपेश कुमार ने निर्देश दिए कि मार्ग पर स्पीड डिटेक्शन कैमरा स्थापित किए जाने के संबंध में मुजफ्फरनगर एवं शामली में संबंधित से आरटीओ पत्राचार करें। सड़क सुरक्षा बनाए रखने हेतु ट्रैक्टर एवं ट्रॉली में रिफलेक्टिव टेप को अभियान चलाकर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी ट्रैक्टर एवं ट्रॉलियों पर शत-प्रतिशत रिफलेक्टिव टेप लगाए जाने चाहिए। सड़क सुरक्षा के तहत माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा कॉलेजों में यातायात नियमों से शिक्षण संस्थाओं द्वारा शिक्षित किया जाए।
उन्होंने कहा कि बच्चे सड़क सुरक्षा में अहम भूमिका निभा सकते है। मालवाहक वाहनों में निर्धारित मानक के अनुसार एवं व्यवस्थित ढंग से ही माल की लोडिंग की जाए। जनपद की सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए नियमों की जानकारी दी जाए एवं अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाए। नो हेलमेट नो फ्यूल अभियान में तेजी लाई जाए। यातायात विभाग एवं पुलिस विभाग आपसी समन्वय से इसका कड़ाई से अनुपालन करें। मण्डलायुक्त रूपेश कुमार द्वारा सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा के तहत एक वादा कीजिए, बेटा-बेटी हेलमेट दीजिए संबंधी कैलेण्डर जारी किया। इस अवसर पर संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन शंकर जी सिंह, पीडब्ल्यूडी, शिक्षा एवं अन्य संबंधित विभागों के मंडलीय अधिकारीगण के साथ-साथ ट्रांसपोर्ट यूनियन के ब्रित चावला, योगेन्द्र दुधेरा, चीफ ट्रैफिक वार्डन एवं शीतल टण्डन, अध्यक्ष उ0प्र0 व्यपार मण्डल व परिवहन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
