मुजफ्फरनगर में गरजे प्रभारी मंत्री सोमेंद्र तोमर: "विपक्ष बताए, बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार पर खामोश क्यों है?"
मुज़फ्फरनगर। गांधीनगर स्थित भारतीय जनता पार्टी के जिला मुख्यालय पर उत्तर प्रदेश सरकार में ऊर्जा राज्य मंत्री एवं जनपद प्रभारी मंत्री सोमेंद्र तोमर ने वीर बाल दिवस के अवसर पर कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए वीर बलिदानियों की शहादत को नमन किया और उनके साहस व त्याग की गाथा साझा की।
बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को लेकर सोमेंद्र तोमर ने कहा कि यह बेहद दुखद है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार लगातार उचित अंतरराष्ट्रीय मंचों के माध्यम से इस मुद्दे को उठा रही है। उन्होंने सवाल उठाया कि इस गंभीर विषय पर पूरे देश में आक्रोश होने के बावजूद विपक्ष का कोई भी नेता खुलकर बयान क्यों नहीं दे रहा है।
चुनावी प्रक्रिया को लेकर पूछे गए सवाल पर मंत्री ने कहा कि चुनाव आयोग हमेशा से निष्पक्ष तरीके से अपने दायित्व निभाता आया है। विपक्ष एक तरफ विरोध करता है तो दूसरी तरफ पूरी तैयारी भी करता है, जो उनके दोहरे चरित्र को दर्शाता है।
किसानों के मुद्दे पर मंत्री ने कहा कि सरकार पूरी तरह किसानों के हित में काम कर रही है। जो भी निर्णय होगा, वह किसानों के हित को ध्यान में रखकर ही लिया जाएगा।
देखें पूरा वीडियो...
