अंकिता भंडारी केस पर BJP महासचिव दुष्यंत गौतम का बड़ा बयान — “सबूत दो, मैं राजनीति छोड़ दूंगा!”
उत्तराखंड। उत्तराखंड के बहुचर्चित अंकिता भंडारी मर्डर केस को लेकर राजनीतिक तापमान बढ़ता जा रहा है। इसी बीच भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने विवादित बयान दिया है।
दरअसल, कुछ दिन पहले अभिनेत्री उर्मिला सनावर ने पूर्व भाजपा विधायक सुरेश राठौर से जुड़ा एक कथित ऑडियो जारी किया था, जिसमें पार्टी के शीर्ष नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए गए थे। इस ऑडियो के सामने आने के बाद भाजपा में हलचल मच गई थी।
दुष्यंत गौतम ने इस ऑडियो और आरोपों को मनगढ़ंत बताते हुए फोरेंसिक जांच की मांग करने वालों को चुनौती दी है कि अगर कोई प्रमाण लेकर आता है, तो वे राजनीति से सन्यास लेने को तैयार हैं।
वहीं, कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दल इस मुद्दे को लेकर भाजपा को घेरने में जुटे हैं। पार्टी नेतृत्व का कहना है कि यह वीडियो पूरी तरह फर्जी है। अब जांच रिपोर्ट के बाद ही इस विवाद की असली दिशा स्पष्ट होगी।
देखें पूरा वीडियो...
