मुजफ्फरनगर में दर्दनाक हादसा, पेपर देने जा रही छात्रा की सड़क हादसे में मौत, भाई और मित्र गंभीर घायल
मुजफ्फरनगर/शाहपुर। जनपद में एक भीषण सड़क हादसे ने एक हंसते-खेलते परिवार की खुशियां छीन लीं। बुधवार को परीक्षा देने जा रहे भाई-बहन और उनके मित्र की स्कूटी को एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। इस हृदयविदारक हादसे में युवती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका भाई और एक अन्य मित्र गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद से गांव अटेरना में मातम पसरा हुआ है।
राहगीरों की सूचना पर पहुंची शाहपुर पुलिस ने घायलों को तत्काल जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि अज्ञात वाहन की तलाश के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। अभी परिजनों की ओर से तहरीर प्राप्त नहीं हुई है, पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
