मुजफ्फरनगर में कोहरे का कहर: पुलिस बूथ में घुसी तेज रफ्तार कार, नहर में गिरी गाड़ी, बाल-बाल बचे चार लोग
मुजफ्फरनगर। जनपद में घने कोहरे और रफ्तार के जुनून ने दो अलग-अलग सड़क हादसों में जमकर तांडव मचाया। पहली घटना शहर के हृदय स्थल महावीर चौक की है, जहाँ एक कार पुलिस बूथ को तोड़ते हुए भीतर जा घुसी, वहीं दूसरी घटना में कोहरे के कारण एक कार अनियंत्रित होकर नहर में समा गई। इन हादसों ने यातायात सुरक्षा के साथ-साथ सरकारी विभागों की लापरवाही को भी उजागर कर दिया है।
तितावी: नहर में गिरी कार, बिजली विभाग पर फूटा गुस्सा दूसरी ओर, तितावी थाना क्षेत्र के लालूखेड़ी गांव के पास घने कोहरे ने भारी मुसीबत खड़ी कर दी। यहाँ सोहजनी जाटान की ओर जा रही एक कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। गनीमत रही कि कार में सवार चारों लोगों ने समय रहते बाहर कूदकर अपनी जान बचा ली। शोर सुनकर दौड़े ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद कार को सीधा किया और चालक को बाहर निकाला।
ग्रामीणों ने इस हादसे के लिए सीधे तौर पर बिजली विभाग को जिम्मेदार ठहराया है। चालक का कहना है कि सड़क के बीचोबीच खड़े 33 हजार वोल्ट की हाई टेंशन लाइन के खंभे कोहरे में दिखाई नहीं दिए, जिससे संतुलन बिगड़ गया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि इन खंभों के कारण पहले भी कई जानलेवा हादसे हो चुके हैं, लेकिन विभाग किसी बड़ी अनहोनी का इंतजार कर रहा है।
देखें पूरा वीडियो...
