मुजफ्फरनगर में व्यापारियों ने लिया संकल्प, प्रदूषण एवं मिलावट को करेंगे जड़ से समाप्त
मुजफ्फरनगर। आज अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा एक भव्य एवं रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन टूलिप बैंक्वेट में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के वरिष्ठ प्रांतीय उपाध्यक्ष संजय मित्तल ने की, जबकि संचालन नगर प्रभारी अंशुमान अग्रवाल एवं महामंत्री नीरज बंसल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल एवं वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान विदा होते वर्ष को भावभीनी विदाई तथा आने वाले वर्ष 2026 के स्वागत के साथ-साथ परिवर्तन, संकल्प एवं सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श एवं सुझाव प्रस्तुत किए गए।
इस अवसर पर सेनेटरी संगठन ने अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल में आस्था व्यक्त करते हुए अध्यक्ष हरीश अग्रवाल एवं सचिव विकास भार्गव की उपस्थिति में अपनी संस्था को संगठन से जोड़ा। इसके साथ ही नगर के विभिन्न 12 क्षेत्रों से आए व्यापारियों ने भी संगठन में अपनी आस्था जताई। अतिथि गौरव स्वरूप एवं संजय मित्तल द्वारा सभी नए सदस्यों को शपथ ग्रहण कराई गई।
कार्यक्रम में पूर्वी स्कूल, द्वारकापुरी की नीतू मैडम के निर्देशन में स्कूल के 10 बच्चों द्वारा प्रदूषण एवं पर्यावरण संरक्षण पर आधारित एक सराहनीय प्रस्तुति दी गई, जिसमें बच्चों ने बढ़ते प्रदूषण से हो रही हानियों को दर्शाते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
कार्यक्रम को और भी रंगारंग बनाते हुए नगर के प्रसिद्ध गायक मोहम्मद हाशमी ने अपने मधुर गीतों से समां बांध दिया और संगीत के माध्यम से नए वर्ष का स्वागत किया। संचालन कर रहे अंशुमान अग्रवाल द्वारा व्यापारियों के लिए लकी ड्रा का भी आयोजन किया गया, जिसमें सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संजय मित्तल ने अपने संबोधन में कहा कि अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल सदैव व्यापारी हितों की रक्षा के लिए तत्पर रहता है। उन्होंने इस मंच से मिलावटखोरी के खिलाफ संकल्प लेने की बात कही और सफल आयोजन के लिए आयोजक मंडल को बधाई दी।
गौरव स्वरूप ने अपने संबोधन में व्यापारियों से अतिक्रमण अभियान में सहयोग की अपील करते हुए कहा कि नगर में विकास कार्य तेजी से कराए जा रहे हैं तथा नगर पालिका सदैव व्यापारी बंधुओं के साथ खड़ी है।
कार्यक्रम के अंत में राज्य मंत्री श्री कपिल देव अग्रवाल ने आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं उसके पदाधिकारी निस्वार्थ भाव से व्यापारियों की सेवा करते आ रहे हैं। उन्होंने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि नगर में विकास कार्य तीव्र गति से चल रहे हैं, फिर भी यदि कहीं कोई कमी या त्रुटि दिखाई दे तो वे अवगत कराएं, उस पर निश्चित रूप से कार्यवाही की जाएगी। साथ ही उन्होंने सभी व्यापारियों को नववर्ष 2026 की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राजेंद्र सिंघल, प्रमोद त्यागी, विशाल कालरा, जयपाल शर्मा, अंशुमान अग्रवाल, नीरज बंसल, पुनीत सिंगल, लवी, महमूद आलम, अभिषेक अग्रवाल, मोहम्मद तारीख, नवीन सिंघल, नितिन जैन, सचिन जैन, प्रवीण धीमान, अविरल मित्तल, अमजद सैफी, गिरीश वैभव मित्तल, रजत गुप्ता, विकास भार्गव, दिलीप, शहजाद राणा, राहुल मारवाड़ी, दीपक, संजय बंसल, राजीव गुप्ता, संदीप गर्ग, कामेश्वर त्यागी, अनित शर्मा, अभिषेक राणा, राजीव राठी, पुनीत बंसल, कमलकांत (एडवोकेट), घनश्याम भगत, विपिन (एडवोकेट), नरेश अरोड़ा, केतन कर्णवाल, अनिल बत्रा सहित सैकड़ों व्यापारी उपस्थित रहे।
