मुजफ्फरनगर के गुरु गोबिंद सिंह स्कूल में गूंजा शबद कीर्तन; वीर बाल दिवस पर साहिबजादों की शहादत को किया नमन
मुजफ्फरनगर। गांधी कॉलोनी स्थित गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल में गुरुवार को 'वीर बाल दिवस' और शहीदी सप्ताह के उपलक्ष्य में 'सफर-ए-शहादत' कार्यक्रम का भावपूर्ण आयोजन किया गया। इस दौरान श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के चारों साहिबजादों—बाबा अजीत सिंह, बाबा जुझार सिंह, बाबा जोरावर सिंह, बाबा फतेह सिंह और माता गुजर कौर की महान शहादत को याद कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।
सभा के प्रधान सतपाल सिंह मान ने संबोधित करते हुए कहा कि गुरु गोबिंद सिंह जी विश्व के एकमात्र ऐसे गुरु हैं, जो शहीद पिता के पुत्र और शहीद पुत्रों के पिता हैं। उन्होंने धर्म की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया, जिसका ऋणी पूरा राष्ट्र रहेगा। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय का समस्त स्टाफ और प्रबंधन समिति के सदस्य मौजूद रहे।
इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रधान सतपाल सिंह मान, सेक्रेटरी अजीत सिंह मलिक, मैनेजर गुरचरण सिंह झाज, उप-प्रधान रविन्द्र सिंह गंभीर, हरजीत सिंह चावला, मीडिया प्रभारी जसप्रीत सिंह चावला, हरजीत सिंह गुराया, गुरचरण सिंह बराड़, धनप्रीत चन्नी बेदी, जसविन्द्र सिंह बग्गा, इकबाल सिंह नारंग, हरप्रीत सिंह, कश्मीर सिंह चहल और प्रधानाचार्या राकेश बाला सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
