मुज़फ्फरनगर के विनय त्यागी पर हरिद्वार में जानलेवा हमला, मेरठ से पेशी पर ले जाया जा रहा था, सिपाही भी घायल
लक्सर/हरिद्वार (रॉयल बुलेटिन ब्यूरो): उत्तराखंड के लक्सर में बुधवार दोपहर उस समय सनसनी फैल गई, जब फिल्मी अंदाज में बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस वैन को घेरकर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। हमलावरों का निशाना रुड़की जेल में बंद मेरठ का कुख्यात हिस्ट्रीशीटर विनय त्यागी था। लक्सर फ्लाईओवर के पास हुए इस दुस्साहसिक हमले में विनय त्यागी के पैर में दो गोलियां लगी हैं, जबकि उसकी सुरक्षा में तैनात दो जांबाज पुलिस कांस्टेबल भी गोलियों के छर्रे लगने से घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 'स्पेशल वन' की पुलिस टीम मेरठ निवासी बदमाश विनय त्यागी को रुड़की कारागार से लक्सर कोर्ट में पेशी के लिए लेकर जा रही थी। जैसे ही पुलिस वाहन लक्सर फ्लाईओवर के पास जाम में फंसा, वहां घात लगाकर बैठे दो बाइक सवार हमलावरों ने पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। अचानक हुए हमले से मौके पर अफरा-तफरी मच गई और राहगीर जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।
जवाबी फायरिंग से भागे हमलावर
गाड़ी में मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत स्थिति को संभाला और अदम्य साहस का परिचय देते हुए बदमाशों पर जवाबी फायरिंग की। पुलिस की ओर से हुई काउंटर फायरिंग देख बदमाशों के हौसले पस्त हो गए और वे भीड़ का फायदा उठाकर बाइक से फरार हो गए। पुलिस को बाद में हुसैनपुर के पास एक लावारिस बाइक बरामद हुई है, जिसे घटना से जोड़कर देखा जा रहा है।
मुजफ्फरनगर से जुड़ा है गहरा नाता
घायल विनय त्यागी मूल रूप से मुजफ्फरनगर का निवासी है और उसकी पत्नी निशा त्यागी पुरकाजी से ब्लॉक प्रमुख रह चुकी हैं। वर्तमान में वह मेरठ में रह रहा था और उस पर लूट, डकैती व धोखाधड़ी के संगीन मामले दर्ज हैं। वह कुख्यात सुनील राठी गैंग का सक्रिय सदस्य बताया जाता है। पुलिस के मुताबिक, लक्सर कोर्ट में उसकी पेशी एक करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में होनी थी।
अस्पताल में भर्ती, इलाके में नाकेबंदी
वारदात के बाद घायल विनय त्यागी और दोनों पुलिसकर्मियों को तत्काल नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। डॉक्टरों ने तीनों की स्थिति खतरे से बाहर बताई है। घटना की सूचना मिलते ही हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। हमलावरों की तलाश में जिले भर में सघन तलाशी अभियान और नाकेबंदी जारी है। सीसीटीवी फुटेज के जरिए बदमाशों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
