अलंक्रिता सहाय का जलवा: 'वूमनप्रेन्योर इंडिया अवॉर्ड' से सम्मानित, अभिनय के साथ उद्यमिता में भी गाड़े झंडे
मुंबई। सिने जगत की चमक-धमक के बीच अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर अलग मुकाम हासिल करने वाली अभिनेत्री अलंक्रिता सहाय ने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है। हाल ही में आयोजित 'वूमनप्रेन्योर इंडिया अवॉर्ड्स' (Womenpreneur India Awards) में अलंक्रिता को प्रतिष्ठित सम्मान से नवाजा गया, जो उनके अभिनय के साथ-साथ उनके सफल उद्यमी (Entrepreneur) सफर पर भी मुहर लगाता है।
अलंक्रिता की यह यात्रा केवल कैमरे के सामने तक सीमित नहीं रही है, बल्कि एक उद्यमी के रूप में उन्होंने जो जोखिम उठाए और सफलता हासिल की, वह आज की युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा बन गई है। सोशल मीडिया पर उनके प्रशंसकों और इंडस्ट्री के साथियों ने इस जीत को उनके कड़े संघर्ष और अटूट संकल्प का परिणाम बताया है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
