मुंबई । बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) चुनावों के लिए महाराष्ट्र में गैंगस्टर से नेता बने अरुण गवली की दो बेटियों गीता और योगिता ने भायखला में नामांकन दाखिल किया है। दोनों बहनें क्रमशः वार्ड 212 और 207 से चुनाव लड़ रही हैं। वे अखिल भारतीय सेना के टिकट पर मैदान में हैं। उल्लेखनीय है कि पूर्व पार्षद गीता दुबारा चुनाव लड़ रही हैं, जबकि योगिता अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत कर रही हैं। भायखला में गवली परिवार के प्रभाव के कारण इस चुनाव में कांटे की टक्कर होने की उम्मीद है। गवली बहनों ने भायखला में राजनीतिक समीकरण को नया स्वरूप दिया है जिससे आगामी बीएमसी चुनावों में कड़ी लड़ाई देखने को मिल सकती है।
बीएमसी चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 23 दिसंबर को शुरू हुई थी। शहर भर में हालांकि बड़ी संख्या में नामांकन पत्र वितरित किए गए हैं लेकिन नामांकन दाखिल करने की गति अब तक धीमी है। अकेले शुक्रवार को 23 रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालयों में 2,040 नामांकन पत्र जारी किए गए, जिसमें सात उम्मीदवारों ने अपने आवेदन जमा किए, जिनमें दो गवली बहनें भी शामिल थीं। राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 30 दिसंबर 2025 है।