सहारनपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व एसआईआर के जनपद प्रभारी प्रो.भुवन जोशी ने पार्टी के बीएलए के साथ एसआईआर की समीक्षा की तथा एसआईआर सूची पर आपत्तियों के निस्तारण कराने के निर्देश दिये।
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पार्षदअभिषेक टिंकू अरोड़ा के आवास पर आयोजित समीक्षा बैठक में एसआईआर के जनपद प्रभारी प्रो.भुवन जोशी ने बीएलए से एसआईआर में की गयी वोटो की मैपिंग के संबंध में जानकारी ली तथा जो फार्म थर्ड कैटेगरी में जमा हुए है, उनका सक्रियता के साथ आपत्ति का निस्तारण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पीडीए के वोटो पर कुछ लोग नजर गड़ाए बैठे है उनका मकसद सिर्फ विपक्ष के वोट काटना है, लेकिन समाजवादी पार्टी के पी डी ए प्रहरी कोई भी वोट नहीं कटने दंेगे। पार्षद अभिषेक टिंकू अरोड़ा ने कहा कि जब से विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य शुरू हुआ था तभी से पूरे महानगर सहारनपुर में समाजवादी पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता व सभी पार्षद लगातार वोट सत्यापन का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लिस्ट सत्यापन के बाद जो फार्म मैपिंग नहीं हुए हैं और जो थर्ड कैटिगरी में चले जाएंगे उन सब को भी महानगर सहारनपुर की टीम लगातार उनकी आपत्ति का निस्तारण करवा कर जमा करवाने का काम करेगी।
महानगर अध्यक्ष हाजी नवाब अंसारी ने ने बताया कि सहारनपुर नगर में लगभग पार्टी के 375 बीएलए पूरी ईमानदारी के साथ कार्य कर रहे है। इस दैरान जिला अध्यक्ष अब्दुल वाहिद, प्रदेश सचिव मजहिर राणा, जिला कार्यालय प्रभारी फैसल सलमानी, वरिष्ठ सपा नेता मुस्तकीम राणा, नदीम कुरैशी, मेहरबान तंवर, वासिल तोमर, रतन यादव, पारस, अनवर खान, रईस अहमद, पार्षद फहाद सलीम, विशाल यादव, शुभम वर्मा, स्नेहल भाटिया, अहमद खान, गुलशन खान, शादाब खान, अनीश, नाजिम, शहनवाज सिद्दीकी, मणि वर्मा, ऋषभ शर्मा, प्रिंस पंडित, अनुभव शर्मा, गोल्डी, रवि कश्यप, दीपक कश्यप, शादाब अंसारी आदि मौजूद रहे।