श्रीगंगानगर। राजस्थान में श्रीगंगानगर की केंद्रीय जेल के एक विचाराधीन बंदी की बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में मौत का मामला सामने आया है। जेल सूत्रों ने शनिवार को बताया कि चुन्नीलाल मेघवाल (50), मादक द्रव्य एवं मनोत्तेजक पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के एक पुराने मामले में न्यायिक हिरासत में था। उसकी इलाज के दौरान बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में मौत हो गयी। यह जेल में एक सप्ताह के भीतर यह दूसरा ऐसा मामला है, जहां जेल से भेजे गये बंदी की मौत हुई है।
जानकारी के अनुसार चुन्नीलाल मेघवाल मूल रूप से पंजाब के फाजिल्का जिले के अबोहर सदर थाना क्षेत्र के गांव गोविंदगढ़ का निवासी था। वर्ष 2014 में दर्ज हुए एनडीपीएस एक्ट के एक मामले में उसे न्यायिक मजिस्ट्रेट सादुलशहर द्वारा 17 अक्टूबर 2025 को श्रीगंगानगर की केंद्रीय जेल में न्यायिक अभिरक्षा के तहत भेजा गया था। जेल में रहते हुए उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद 24 दिसम्बर को उसे श्रीगंगानगर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने उसकी हालत देखते हुए तुरंत बीकानेर के पीबीएम अस्पताल भेज दिया जहां इलाज के दौरान 26 दिसंबर को दोपहर बाद करीब ढाई बजे उसकी मौत हो गयी। मामले की न्यायिक जांच शुरू कर दी गयी है।