अमरोहा में बड़ी चोरी: कलेक्ट्रेट कॉलोनी में चोरों ने बोला धावा, लाखों के गहने और नकदी पार
अमरोहा। उत्तर प्रदेश में अमरोहा जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र में अति सुरक्षित समझी जाने वाली कलेक्ट्रेट कालोनी में चोरों ने सेंधमारी कर लाखों रुपये के गहने चोरी कर लिये। पुलिस ने शनिवार को बताया कि कालोनी स्थित टाइप वन सरकारी आवास में रखी आलमारी से ताला तोड़कर बेख़ौफ़ बदमाश लाखों रुपये कीमत के गहने और जेवरात चोरी कर लिए। उक्त कालोनी में इस तरह की यह पहली घटना बताई गई है। प्रथम अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अभिषेक व्यास की अदालत में तैनात वरिष्ठ अर्दली रामचंद्र पाण्डेय परिवार सहित कलेक्ट्रेट कालोनी में टाइप वन आवास में बरसों से रहते हैं। शीतकालीन अवकाश के चलते जिला अदालत बंद है। रामचंद्र पाण्डेय पत्नी को लेकर अपने बच्चों से मिलने उत्तराखंड देहरादून गए हुए थे। बीती रात वापस लौटने पर उन्होंने देखा कि आवास के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है। तथा आलमारी में रखे सोने आदि के गहने गायब थे। जेवरात की अनुमानित कीमत लाखों में आंकी जा रही है।
सूचना मिलने पर अमरोहा पुलिस ने मौका मुआयना किया। गृहस्वामी की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। गौरतलब है कि अपराध समीक्षा के लिये जिला पुलिस मुख्यालय पर समय-समय पर क्राइम मीटिंग बुलाई जाती है। जिसमें आपराधिक मामलों की समीक्षा के दौरान उच्चाधिकारियों द्वारा अधीनस्थों को आवश्यक दिशानिर्देश जारी किए जाते हैं। फिलहाल कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद कलेक्ट्रेट कालोनी में लाखों की चोरी की घटना से पुलिस सकते में है। प्रशासनिक कालोनी में इस तरह की दुस्साहसिक घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए और पुलिस पिकेट को भनक तक नहीं लगी।
