मुज़फ्फरनगर में जिला कारागार का औचक निरीक्षण, डीएम और एसएसपी ने परखी जेल की सुरक्षा, बैरकों और अस्पताल का लिया जायजा
मुजफ्फरनगर। जिला कारागार में बंदियों की सुविधाओं और जेल की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए गुरुवार को जिलाधिकारी उमेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने संयुक्त रूप से औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने बैरकों से लेकर अस्पताल और रसोईघर तक का बारीकी से अवलोकन किया और जेल प्रशासन को शासन की मंशा के अनुरूप व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के कड़े निर्देश दिए।
सुरक्षा उपकरणों और जैमर की जांच जेल की अभेद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों ने परिसर में लगी जैमर प्रणाली और सीसीटीवी कैमरों के नेटवर्क की जांच की। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने शातिर अपराधियों पर चौबीसों घंटे पैनी नजर रखने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जेल परिसर के भीतर किसी भी प्रकार की प्रतिबंधित सामग्री का प्रवेश हर हाल में रोका जाए और सुरक्षा में तैनात पुलिस बल अपनी ड्यूटी में कोई कोताही न बरते।
जेल अस्पताल और ओपीडी का हाल जाना कारागार परिसर स्थित अस्पताल के निरीक्षण में दवाओं की उपलब्धता और ओपीडी की स्थिति देखी गई। अधिकारियों ने जेल चिकित्सकों को निर्देशित किया कि बीमार बंदियों के इलाज में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के अंत में मुलाकाती रजिस्टर और कार्यालय के अभिलेखों के रखरखाव को भी चेक किया गया।
इस दौरान जेल अधीक्षक अभिषेक चौधरी, क्षेत्राधिकारी नई मण्डी राजू कुमार साव, थाना प्रभारी नई मण्डी बृजेश कुमार शर्मा और महिला थाना प्रभारी संगीता डांगर सहित अन्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
