यूपी भाजपा में 'वर्चस्व' की जंग, पश्चिमी क्षेत्र के नाम पर लखनऊ में हुआ बड़ा आयोजन, क्षेत्रीय अध्यक्ष सिसोदिया हुए खफा
लखनऊ/मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश भाजपा की राजनीति में इन दिनों कुंदरकी विधायक ठाकुर रामवीर सिंह के एक भव्य आयोजन ने सियासी पारा चढ़ा दिया है। लखनऊ के पांच सितारा होटल 'क्लार्क अवध' में आयोजित नए प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी के सम्मान समारोह ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश भाजपा के भीतर छिपी गुटबाजी को सतह पर ला दिया है। आयोजन के बैकड्रॉप पर 'पश्चिमी उत्तर प्रदेश (पश्चिमी क्षेत्र)' तो लिखा था, लेकिन संगठन की असली टीम और क्षेत्रीय अध्यक्ष ही इस "शक्ति प्रदर्शन" से नदारद रहे।
23 दिसंबर की रात हुए इस भव्य कार्यक्रम को लेकर विवाद तब शुरू हुआ जब इसे 'पश्चिमी क्षेत्र' की ओर से आधिकारिक स्वागत समारोह बताया गया। बैकड्रॉप पर मोटे अक्षरों में संगठन का नाम लिखा था, लेकिन आश्चर्यजनक रूप से पश्चिमी क्षेत्र के अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया और उनकी पूरी टीम कार्यक्रम से अनजान थी। जिस समय लखनऊ में स्वागत का शोर था, उस समय सिसोदिया और निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह हापुड़ में चौधरी चरण सिंह की जयंती के कार्यक्रमों में व्यस्त थे। भूपेंद्र चौधरी और ठाकुर रामवीर सिंह, दोनों का गृह जनपद एक ही है। भूपेंद्र लंबे समय तक वेस्ट यूपी के पार्टी अध्यक्ष रहे हैं। इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष और 2-2 बार प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं। भाजपा में भूपेंद्र का बड़ा और मजबूत कद है। लेकिन रामवीर ठाकुर कभी भी भूपेंद्र की गुडबुक में नहीं रहे। अब भूपेंद्र के प्रदेश अध्यक्ष से हटने के बाद रामवीर खुद को वेस्ट यूपी के बड़े नेता के रूप में स्थापित करने की कोशिशों में जुटे हैं।
सिसोदिया की नाराजगी और 'प्रोटोकॉल' की शिकायत
सूत्रों के अनुसार, पश्चिमी क्षेत्र के अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया इस आयोजन से बेहद आहत हैं। उन्होंने इसे पार्टी प्रोटोकॉल का खुला उल्लंघन बताते हुए नए प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय आलाकमान तक अपनी शिकायत दर्ज कराई है। उनका तर्क है कि यदि कार्यक्रम पश्चिमी क्षेत्र के नाम पर था, तो संगठन के क्षेत्रीय अध्यक्ष को इसकी जानकारी क्यों नहीं दी गई?
मुजफ्फरनगर के NRI बने आयोजक, पर्दे के पीछे रामवीर का हाथ
विधायक रामवीर सिंह ने खुद को मंच से दूर रखा, लेकिन आयोजन की पूरी कमान उनके बेटे विक्की ठाकुर और उनके करीबियों के हाथ में थी। कार्यक्रम का आधिकारिक आयोजक मुजफ्फरनगर के रहने वाले अप्रवासी भारतीय (NRI) चौधरी विनय कुमार को बनाया गया, जो एक गैर-राजनीतिक चेहरा हैं। हालांकि, प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी के संबोधन ने स्थिति साफ कर दी। उन्होंने अपने भाषण में दो बार रामवीर सिंह का विशेष धन्यवाद करते हुए उन्हें सभी विधायकों और एमएलसी को जुटाने का श्रेय दिया।
आयोजन में शामिल दिग्गजों की फेहरिस्त
कार्यक्रम में रामवीर के करीबियों का ही जमावड़ा रहा, जिनमें रमापति राम त्रिपाठी, एमएलसी मोहित बेनीवाल, विधायक राजीव तरारा, विधायक नहटौर ओम कुमार, पूर्व सांसद वीर सिंह एडवोकेट, गुर्जर नेता वीरेंद्र सिंह MLC, शामली के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मनीष चौहान, शामली के रालोद विधायक प्रसन्न चौधरी,विधायक संजीव शर्मा, लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर, मेरठ के देवेंद्र चौधरी, देवेश शर्मा बिलारी मेंबर,लोकदल नेता अनिल चौधरी का बेटा आलोक चौधरी, शराब कारोबारी इंद्रजीत सिंह चड्ढा उर्फ़ चीकू चड्ढा, संजय कट्टा, मनोज गुप्ता, निर्यातक राहुल सिंह, मास्टर ठाकुर रविंद्र पाल सिंह, गिरीश वर्मा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
इस आयोजन ने साफ कर दिया है कि रामवीर सिंह खुद को केवल एक विधायक नहीं, बल्कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के एक बड़े नेता के रूप में स्थापित करना चाहते हैं, जिससे भविष्य में भाजपा के भीतर नए समीकरण बनने तय हैं। बताया जाता है कि लखनऊ के पांच सितारा होटल में 10 अगस्त को हुए ठाकुर विधायकों के कुटुम्ब परिवार आयोजन और 23 दिसंबर की रात हुए नए स्टेट चीफ के स्वागत के कार्यक्रम का बिल मुरादाबाद के एक ही एक्सपोर्टर निर्यातक ने चुकाया है। दोनों आयोजनों का खर्च उठाने वाली मुरादाबाद की एक नामी एक्सपोर्टर फैमिली है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
