खतौली में थाने के पीछे हुई डकैती के खुलासे तक पहुंची पुलिस, पिता- पुत्र हिरासत में, जल्द खुलासा संभव
खतौली (मुजफ्फरनगर)। कोतवाली के ठीक पीछे मोहल्ला लाल मोहम्मद में हुई दुस्साहसिक डकैती के 20 दिन बीतने के बाद अब पुलिस के हाथ बदमाशों के गिरेबान तक पहुंच गए हैं। सूत्रों और चर्चाओं की मानें तो पुलिस इस गुत्थी को सुलझाने के बेहद करीब है और कभी भी लूट के माल की रिकवरी के साथ इसका औपचारिक खुलासा कर सकती है। इस मामले में पुलिस ने कस्बे के ही एक मोहल्ले से पिता-पुत्र को हिरासत में ले रखा है, जिनके बारे में चर्चा है कि वे पीड़ित परिवार के बेहद करीबी रहे हैं।
वारदात को सुलझाने के लिए कोतवाली पुलिस के साथ-साथ एसओजी और क्राइम ब्रांच की टीमें दिन-रात एक किए हुए हैं। पुलिस ने खतौली से दिल्ली और फिर दिल्ली से मुजफ्फरनगर के बस स्टैंडों व रेलवे स्टेशनों के आसपास लगे सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली है। चर्चा है कि इसी डिजिटल सुराग और हिरासत में लिए गए पिता-पुत्र से हुई पूछताछ के आधार पर पुलिस लुटेरों के ठिकाने तक पहुंच गई है। अब बस लूटे गए आभूषणों और नगदी की बरामदगी का इंतजार है, जिसके बाद पुलिस इस बड़ी वारदात का पर्दाफाश करेगी।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
