पटना। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के विधान पार्षद और मुख्य प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने रात के अंधेरे में लालू-राबड़ी आवास खाली करने पर तंज कसते हुए कहा कि राबड़ी परिवार इस समय आवास में मौजूद नहीं है, फिर किसके आदेश पर सरकारी संपत्ति समझे जाने वाले गमलों को रात के अँधेरे में ट्रक पर लादकर वहां से हटाया गया। कुमार ने बयान जारी कर कहा कि यदि राबड़ी परिवार की अनुमति से यह किया गया है तो अनुचित है, क्योंकि सरकारी बंगले में रखी वस्तुओं को निजी संपत्ति की तरह ले जाना किसी भी स्थिति में तर्कसंगत नहीं कहा जा सकता है। उन्होंने कहा कि यह जानकारी आवश्यक है कि किसकी अनुमति से ऐसा किया गया।
जदयू प्रवक्ता ने राबड़ी आवास से हटाये जा रहे सामानों से सम्बंधित कई सवाल उठाये। उन्होंने कहा कि बंगला खाली करने के दौरान गमलों को ले जाने के लिए उद्यान विभाग से ली गई या नही और यदि ली गई तो उसका कोई अधिकारिक पत्र सामने आना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह संभव है कि बंगले में कुछ ऐसा मौजूद हो जिसकी जानकारी आम नहीं है, जिसे लेकर बाद में राजनीतिक शोर मचने का डर हो। कुमार ने कहा कि लालू-राबड़ी परिवार को बिहार की जनता को ये बताना चाहिए कि आखिर इस गमला-प्रकरण का सच क्या है और गमलों को ले जाने का आदेश किसका है। उन्हें यह भी स्पस्ट करना चाहिए कि सरकारी सम्पत्ति पर उनका निजी अधिकार नहीं है।