प्रयागराज में दिनदहाड़े गन पॉइंट पर लूट: बदमाशों ने कपड़ा कारोबारी से छीने 70 हजार, वारदात CCTV में कैद
प्रयागराज। जिले के गंगानगर जोन अंतर्गत नवाबगंज थाना क्षेत्र के लाल गोपालगंज में दिनदहाड़े लूट की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। तीन बदमाशों ने हथियार के बल पर एक कपड़ा कारोबारी से करीब 70 हजार रुपये लूट लिए और मौके से फरार हो गए। पूरी घटना पास में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार कपड़ा कारोबारी अपने काम से कहीं जा रहा था, तभी पहले से घात लगाए बैठे तीन बदमाशों ने उसे रोक लिया। बदमाशों ने तमंचा दिखाकर कारोबारी को डराया और उसके पास मौजूद नकदी छीन ली। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई।
वीडियो वायरल, इलाके में दहशत
घटना का वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बदमाश बेखौफ होकर वारदात को अंजाम देते हैं और कुछ ही सेकेंड में फरार हो जाते हैं। लोगों का कहना है कि क्षेत्र में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।
पुलिस जांच में जुटी
सूचना मिलते ही नवाबगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने CCTV फुटेज को कब्जे में लेकर बदमाशों की पहचान करने का प्रयास तेज कर दिया है। पीड़ित की तहरीर के आधार पर लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
जल्द गिरफ्तारी का दावा
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आसपास के अन्य CCTV कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। बदमाशों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। इलाके में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है।
देखें पूरा वीडियो...
