मेरठ: काफिले में ABVP कार्यकर्ताओं का हंगामा, चलती कारों से लटककर मचाया उत्पात
मेरठ। मेरठ के सदर बाजार क्षेत्र से एक बड़े हंगामे की खबर सामने आई है, जहां ABVP कार्यकर्ताओं ने कारों के काफिले में कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ा दीं। बेगमब्रिज से आबू लेन तक चलती गाड़ियों से कार्यकर्ता लटकते दिखे—नारेबाजी, हूटिंग और रोड पर पैदा हुआ अफरा-तफरी का माहौल अब पूरे शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।
वीडियो में साफ दिख रहा है कि कई कार सवार सड़क पर खतरनाक तरीके से नारेबाजी करते रहे, कुछ ने राहगीरों को धमकाया तक। स्थानीय लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किए जो तेजी से वायरल हो गए। शिकायत के बाद सदर बाजार थाने में FIR दर्ज की गई है।
पुलिस ने बताया कि कार सवारों की पहचान कर उनके विरुद्ध कार्रवाई के लिए क्षेत्राधिकारी सदर देहात के नेतृत्व में दो टीम बनाई गई हैं, जो वीडियो फुटेज और गाड़ियों के नंबर के आधार पर जांच कर रही हैं। वहीं, सदर बाजार प्रभारी विजय राय को लापरवाही के आरोप में लाइन हाजिर कर दिया गया।
पुलिस का कहना है कि किसी भी संगठन के नाम पर सड़कों पर कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, जांच जारी है और जल्द ही सभी आरोपियों की गिरफ्तारी संभव है।
